दिनांक 27 फरवरी 2022 को *सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, झपहां, मुजफ्फरपुर* में महेशजी-गणेशजी के बैनर तले बिहार में 2007 से निरंतर आयोजित हो रहे बिहार आइडियल सीजन 13  संगीत प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले राउंड संपन्न हुआ।

*गायन पुरुष में प्रथम*- अनिकेत शर्मा

*द्वितीय*-सचिन

*तृतीय*-नवेंदु शेखर

*गायन महिला में प्रथम*-साजिया परवीन

*द्वितीय*-सुरभि रंजन

*तृतीय*-ऋषिका पोद्दार

*डांस पुरुष में प्रथम*- हर्ष राज

*द्वितीय*-सिधू कुमार

*तृतीय*-साहिल कुमार

*डांस महिला में प्रथम*-सलोनी

*द्वितीय*-वंशिखा सर्राफ

*तृतीय*-पीहू बरोलिया


*सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित* : ज्योति,दृष्टि,तमन्ना,अल्तमश,अंशुमान,अंजलि,योगेश कुमार


ऑडिशन में अंतिम रूप से चयनित 7 जिलों के 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता( दीप प्रज्वलन) सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र मुजफ्फरपुर के डीआईजी श्री रामकुमार व रेडक्रॉस के सचिव श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।


*कार्यक्रम उद्घोषक पंकज धीर,गायक बिपिन,गायिका नंदनी सिन्हा,कलीमुद्दीन,गायक राजा संस्कृति भी कार्यक्रम में शामिल थे।*


 फाइनल राउंड में इस बार गीत और नृत्य का महामुकाबला देखने  को  मिला।यह प्रतियोगिता केवल एकल ही आयोजित हुए।


बिहार आइडियल परिवार विगत 14 वर्षों से  समाज में सफलता पूर्वक भारतीय सभ्यता संस्कृति साफ-सुथरे लोक संगीत पुराने संगीत सदाबहार संगीत व कर्णप्रिय संगीत के परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करता रहा है।


कार्यक्रम में निर्णायक जज के रूप में  *शास्त्रीय गायक श्री पुष्कर कुमार, ग़ज़ल व भजन गायक श्री राजीव सिंह,प्रसिद्ध तबला वादक मंजीत कुमार, प्रसिद्ध ओडीसी नृत्यक श्री जयप्रकाश नारायण पाठक,नृत्य प्रशिक्षिका सुश्री नेहा सिंह* थे।


पुरस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुण साह,डॉक्टर नवीन कुमार, पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता,गीता श्री,सीमा रानी, गोपाल फलक, शबाब राजा, श्री अविनाश तिरंगा, संस्कृति कर्मी सोनू सिंह,डॉक्टर एच एंन भारद्वाज, समाजसेवी सुधीर सिन्हा, वीआईपी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर जयनंदन सहनी, राजू नैयर, ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।